राजस्थान: 5 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी
जयपुर
राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के अंर्तगत आने वाले पांच रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि धमकी भरा पत्र उत्तर-पश्चिम रेलवे के फिरोजपुर रेलवे संभाग कार्यालय को मिला है।
पत्र भेजने वाले ने राजस्थान के श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और अजमेर रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों और संबंधित रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को सर्तक कर दिया गया है और एहितयात के तौर पर सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें