विकास के लिये तरसता वेङिया

विकास के लिए तरसता वेङिया ! कब तक बनेगा सरकारी उच्च माद्यमिक विद्यालय व व्यवस्थित बस स्टेण्ड? वेङिया चितलवाना तहसील का एक अभिन्न अंग है और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 से बॉर्डर के लिए महत्वपूर्ण मार्ग। फिर भी यहां पर सुविधाओं के नाम पर पिछले 5 वर्षों में कुछ भी विकास नहीं हुआ हैं। वेङिया का विकास हुआ है तो केवल प्राइवेट स्कूलो के रुप में जो हर 2 वर्ष मेँ बढ़ रही है। यहां पर ना तो कोई बस स्टेण्ड की आधुनिक व्यवस्था है और न ही गाँव के छात्रों के लिए उ.मा.विद्यालय की व्यवस्था। यहां के छात्र 8 वीँ से आगे की पढ़ाई के लिए कभी प्राइवेट स्कूल के चक्कर लगाते है तो कभी आगे पढाई न करके मजदूरी के लिये चेन्नई, पूना, अहमदाबाद जाते हैँ। BRO मार्ग पर होते हुए भी यहां की बस स्टेण्ड रोड की हालत खस्ता है और ना बस स्टेण्ड पर कोई सुविधा और बरसात मेँ जगह जगह पानी भरा रहता है।

Milford Sound in New Zealand

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें