पन्द्रह अगस्त प्यारा,पन्द्रह अगस्त है
******************************************************************************************************
१-जन मिल के खड़े सावधान,होता जब राष्ट्र-गान
ह्रदय मन गाए-गान,तिरंगे कृति भव्य सम्मान
शक्ति दिवस है ये,देश भक्ति दिवस है
पन्द्रह अगस्त प्यारा,पन्द्रह अगस्त ह
२-बड़े गर्व से जमी महफ़िल,संग लाल किला साज है
समझो देश की आजादी पर,हम सबको बड़ा नाज है
शक्ति दिवस है ये,देश भक्ति दिवस है
पन्द्रह अगस्त प्यारा,पन्द्रह अगस्त है
३-सदैव जुटते आए लोग यंहा,तिरंगे के मान को
संग बैन्ड-बजा लाए फौजी,जय हिन्द की शान को
शक्ति दिवस है ये,देश भक्ति दिवस है
पन्द्रह अगस्त प्यारा,पन्द्रह अगस्त है
४-झाँकियो ने समा बांधा,सैनिक चाल-चुस्त है
देशी आकाश पे छाया,आजाद तिरंगा मस्त है
शक्ति दिवस है ये,देश भक्ति दिवस है
पन्द्रह अगस्त प्यारा,पन्द्रह अगस्त है
५-भारतीय दिलों में बनता,उफनता पक्का रक्त है
वीरो की यादो का वक्त,पुन:देशी वफाओ का वक्त है
शक्ति दिवस है ये,देश भक्ति दिवस है
पन्द्रह अगस्त प्यारा पन्द्रह अगस्त है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें