छत्तीसगढ़ गोसेवा आयोग पहुंचा पथमेङा

सांचौर। छत्तीसगढ़ गोसेवा आयोग के संरक्षक एवं राज्य सरकार के मार्गदर्शक पूज्य रामबालकदासजी महाराज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ श्री पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ आनंदवन पहुंचे हैं। सर्वप्रथम उन्होंने गोधाम की विशाल परिक्रमा पूरी कर गोपूजन किया। छत्तीसगढ़ राज्य से पूज्य महाराजजी के साथ आए गोभक्त शिष्ठमंडल में कई व्यापारी, किसान, राजनेता, सरकारी विभाग के कर्मचारी, पुलिस विभाग के कर्मचारी तथा संतजन आदि हैं। इस अवसर पर पूज्य रामबालकदासजी ने कहा कि हम पथमेड़ा महाराजजी से प्रार्थना करते हैं कि वे हमारे छत्तीसगढ़ में भी वृहद् पथमेड़ा की स्थापना करें ताकि राज्य के गोधन का संरक्षण, पालन, संवर्धन एवं पंचगव्य विनियोग संबंधी कार्य किया जा सकें। http://bit.ly/1zbxlIY

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें