डॉक्टर संता का नुस्खा सांप के काटने पर
यदि आपको सांप काट ले तो घबराने की जरूरत नहीं है, अरे मेरा मतलब है घबराने की नहीं बल्कि पगलाने की जरूरत है, क्योंकि भूतनी के यह सांप है कोई कॉकरोच नहीं। इसलिए जैसे ही सांप काटे आप तुरंत अस्पताल ना जाएं.....
अरे सर्किंटों मेरा मतलब है सांप ने आपको काटा है आप अस्पताल कैसे जाएंगे, बल्कि घरवालों को चीख-पुकार कर जताएं कि वो आपको फौरन अस्पताल ले जाएं।
हां और जैसे ही आपको सांप काटे उस वक्त आप अपना मोबाइल पास रखें...
क्योंकि जब दुनियाभर की तस्वीरें मोबाइल कैमरे से खींच सकते हैं, तो अपने साथ हो रहे इस हादसे की तस्वीर से आप अपने मोबाइल को क्यों दूर रखना चाहते हैं...
...खैर सांप की फोटो मोबाइल में ले लें और जब घरवालों के साथ अस्पताल जाएं, तो डॉक्टर को वो तस्वीरें जरूर दिखाएं इससे डॉक्टर सांप की प्रजाति को पहचान लेंगे और इससे इलाज करने में आसानी होगी।
हां अगर दर्द सहन कर सकते हों, तो अस्पताल जाने से पहले, सांप और अपने दर्द की तस्वीरों को फेसबुकपर अपलोड कर दें, जिससे आपके दोस्तों को भी फौरन पता चल जाए कि आपको सांप ने काटा है और वो फेसबुक पर आपकी तस्वीर को लाइक करके या कमेंट लिखकर दुआएं दे सकें।
साथ ही लड़कियां भी सांप के साथ आपकी तस्वीर देखकर इम्प्रेस हो जाएंगी कि क्या बंदा है कि सांप के काटने के बाद भी फेसबुक पर अपलोड कर रहा है।
एक चीज और फेसबुक पर ही नहीं व्हॉट्सएप पर भी अपनी इन तस्वीरों को दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दें ताकि हो सके तो वो भी हास्पिटल तक पहुंच जाएंगे।
फायदा---इतना करने के बाद आपको सांप के काटे के इलाज की जरूरत ही नहीं बचेगी, क्योंकि आप ही नहीं बचेंगे तो दर्द की मजाल है कि वो बच जाए। साथ ही महंगाई, घर में पत्नी से लड़ाई या प्रेमिका से बेवफाई या दफ्तर में काम कर कर के खप-खप के की जाने वाली कमाई से मुक्ती मिल जाएगी और हां जब आप ही नहीं होंगे, तो मजाल है कि कोई दूसरा सांप आपको काट सके।
...एक आखिरी बातघर में सांप काटने का हल्ला मचाने से पहले कन्फर्म कर लें कि सांप ने ही काटा है या कोई चूहा दांत चुभाकर भाग गया हो और आप इस भ्रम में घर सिर पर उठाए हों कि आपको सांप ने काटा है!!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें